bell-icon-header
अजब गजब

IRCTC ने दो साल बाद यात्री को लौटाए 33 रुपए, शख्स का कहना है अभी भी 2 रुपए हैं कम

साल 2017 में कैंसल की थी ट्रेन की टिकट
2 साल बाद रिफंड हुए 33 रुपए
लेकिन शख्स का कहना है की 2 रुपए और देने हैं

May 10, 2019 / 11:39 am

Priya Singh

IRCTC ने दो साल बाद यात्री को लौटाए 33 रुपए, शख्स का कहना है अभी भी 2 रुपए हैं कम

नई दिल्ली। कोटा के एक इंजीनियर सुजीत स्‍वामी ने आईआरसीटीसी ( IRCTC ) से अप्रैल 2017 में कोटा-दिल्ली ट्रेन टिकट बुक की थी। यह वह दौर था जब जीएसटी ( GST ) लागू नहीं हुआ था। सुजीत ने उस समय ट्रेन का टिकट कैंसल कर दिया था। बता दें कि टिकट 2 जुलाई 2017 के लिए बुक की गई थी मतलब जीएसटी लागू होने के ठीक एक दिन बाद। सुजीत ने ट्रेन की टिकट कैंसल कर दी। टिकट को कैंसल करने पर उन्हें 35 रुपए रिफंड होने थे और जीएसटी के कटने पर उन्हें 33 रुपए रिफंड होने थे। दो सालों की कठिन कोशिशों और जद्दोजहद के बाद सुजीत को आखिरकार भारतीय रेलवे से 33 रुपए मिल गए हैं।

हरियाणा के कुछ गांव जिनका नाम लेने में यहां के लोगों को आती है शर्म, पड़ रहा है उनके जीवन पर बुरा असर

30 वर्षीय इंजीनियर सुजीत को आईआरसीटीसी (IRCTC) से कोटा-दिल्ली ट्रेन टिकट कैंसल के 35 रुपए रिफंड पाने के लिए दो साल तक लड़ाई लड़नी पड़ी। सुजीत ने अप्रैल 2017 में गोल्डन टेंपल मेल ट्रेन में कोटा से नई दिल्ली के लिए 765 रुपए की टिकट बुक की थी। टिकट कैंसल करने के बाद उन्हें 665 रुपए की रिफंड किए गए। टिकट कैंसल करने पर 65 रुपए के बजाय उनके 100 रुपए काट लिए गए।

इस लड़की को देख समझ जाएंगे कैसे होते होंगे एलियन, PHOTOS देख रह जाएंगे हैरान

उन्हें पिछले दो साल से आश्वासन दिया जा रहा था कि उनके पैसे वापस लौटा दिए जाएंगे। लेकिन अब जाकर उन्हें पैसे लौटा दिए गए। सुजीत का कहना है कि उन्होंने अपने पैसे को पाने के लिए काफी लंबी लड़ाई लड़ी लेकिन फिर भी उनके 2 रुपए काट दिए। उन्होंने बताया कि वे एक बार फिर से इस मामले को आगे बढ़ाएंगे क्योंकि आईआरसीटीसी ने एक पत्र में कहा था कि उनके व्यवसायिक सर्कुलर 49 के अनुसार, उन्हें 35 रुपया वापस किया जाएगा।

VIDEO: सोशल मीडिया पर Live ज़िंदा ऑक्टोपस खाने जा रही थी लड़की, तभी आई चीखने की आवाज़

Hindi News / Ajab Gajab / IRCTC ने दो साल बाद यात्री को लौटाए 33 रुपए, शख्स का कहना है अभी भी 2 रुपए हैं कम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.