दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला (Venezuela) में स्थित एक ऐसी झील है जिसके ऊपर हमेशा बिजली कड़कती रहती है। लगातार हो रही लाइटनिंग के चलते इस जगह को कैटाटुम्बो लाइटनिंग (Catatumbo Lightning) कहा जाता है.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस जगह पर हर एक घंटे में हजारों बार बिजली गिरती है। इसके पीछे का कारण आज तक वैज्ञानिक भी नही सुलझा पाए हैं। इस जगह को अब एक नाम से नही बल्कि कई नामों से जाना जाता है, जैसे, कैटाटुम्बो लाइटनिंग, एवरलास्टिंग स्टॉर्म, ड्रैमेटिक रोल ऑफ थंडर आदि. कई लोग इस जगह को दुनिया का ‘कुदरती बिजली घर’ भी कहते हैं। जानकारी के अनुसार, यहां हर साल 260 दिन तूफानी होते हैं। इन 260 दिनों की तूफानी रातों में यहां रात भर बिजली चमकती ( The Most Electric Place On Earth) रहती है।