विदेश

ईरान और इजरायल में कौन ज्यादा ताकतवर


Jyoti Sharma

2 October 2024

ईरान और इज़राइल दोनों मिडिल ईस्ट के अहम देश हैं। दोनों के पास मजबूत सैन्य और रणनीतिक क्षमताएं हैं।

ईरान के पास लगभग 525,000 सक्रिय सैन्यकर्मी है जबकि इजरायल के पास सिर्फ 169,500 हैं।

ईरान के पास 350,000 रिज़र्व सैन्यकर्मी है तो इजरायल के पास 465,000 रिजर्व सैनिक हैं।

ईरान के पास कुल सैन्य जनशक्ति 875,000 है तो इजरायल के पास 634,500 है।

ईरान का रक्षा बजट 2023 के मुताबिक लगभग 30 बिलियन डॉलर है वहीं इजरायल का 23 बिलियन डॉलर है।

ईरान के पास 4,000+ युद्धक टैंक हैं तो इजरायल के पास 1,600+ हैं।

ईरान के पास आर्टिलरी गन 3,000 हैं तो इजरायल के पास 650+ हैं।

ईरान के पास 2000+ रॉकेट सिस्टम हैं तो इजरायल के पास 100+ हैं।

ईरान के पास छोटी नौसेना है जबकि इजरायल के पास अत्याधुनिक युद्धपोत का भंडार है।

ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं है जबकि इजरायल के पास 80-90 एटॉमिक वेपन्स हैं।

ईरान के पास पुराने रूसी और अमेरिकी फाइटर जेट हैं, जबकि इजरायल के पास अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों की जखीरा है।