आज, रविवार, 29 दिसंबर को थाईलैंड के बैंकॉक से साउथ कोरिया के मुआन लौटते समय जेजू एयर का विमान रनवे पर फिसल गया और आग का गोला बन गया।
जलने के बाद विमान में धमाका हुआ और उसके परखच्चे उड़ गए।
हादसे के समय विमान में 175 यात्री थे और 6 क्रू मेंबर्स। रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे में 179 लोग मारे गए हैं और सिर्फ 2 क्रू मेंबर्स ज़िंदा बचे हैं।
हादसे की वजह पर गौर किया जाए तो बताया जा रहा है कि पक्षी के टकराने की वजह से प्लेन क्रैश हुआ।
प्लेन क्रैश के बाद पीड़ितों के परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। लोग इस हादसे के बाद अपने परिजनों की मौत पर फफक-फफक कर रो पड़े। 1997 के बाद से साउथ कोरिया में यह सबसे विमान हादसा है।