लेबनान में पेजर का इस्तेमाल किया जाता रहा है। इस देश में 17 सितंबर 2024 को सीरियल पेजर बम धमाके हुए और भारी नुकसान हुआ। तब से पेजर से दहशत है।
पेजर मुख्य तौर पर तीन तरह के होते हैं। पहले है वन वे पेजर, जिसमें सिर्फ मैसेज रिसीव किया जा ता है। दूसरा टू वे पेजर, जिसमें मैसेज रिसीव करने के साथ सेंड करने की भी सुविधा होती है और तीसरा है वॉइस पेजर जिसमें वाइस रिकॉर्डेड मैसेज भेजे जा सकते हैं।
पेजर मोबाइल की तुलना में जल्दी मैसेज भेजता है और इसमें यूजर्स मैसेज रिसीव करने के साथ ही जवाब भी भेज सकता है।
भारत में सन 1980 और 1990 के दशक में पेजर का व्यापक रूप से इस्तेमाल हुआ था, उस समय मोबाइल फोन की पहुंच सीमित थी।
इंग्लैंड में प्रमुख पेजिंग नेटवर्क 98% आबादी को कवर करते हैं । इंग्लैंड में UK NHS ने 2021 के अंत तक पेजर्स को समाप्त कर दिया है।