अबू धाबी घूमने के लिए दुनिया की सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है।
अबू धाबी में वो सब कुछ है जो आपको कहीं और नहीं मिल सकता।
आप अबू धाबी के नेशनल एक्वेरियम के अजूबों से लेकर दुनिया के सबसे बड़े इनडोर फ्लाइट चैंबर में घूमकर रोमांच बढ़ा सकते हैं।
यहां पर आप क़सर अल वतन राष्ट्रपति महल, यास मॉल में घूम सकते हैं।
लौवर अबू धाबी और शेख जायद ग्रैंड मस्जिद जैसे प्रतिष्ठित स्थलों से यहां की संस्कृति को समझ सकते हैं।
खाने के शौकीन लोगों के लिए भी यहां पर पारंपरिक अमीराती व्यंजनों से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्वाद मौजूद है।
पूरे परिवार के मनोरंजन के लिए अबू धाबी यास आइलैंड, वार्नर ब्रदर्स, मोती डाइविंग एडवेंचर बेस्ट ऑप्शन है।