Famous Forts Of India: गणतंत्र दिवस का खास मौका देश के इतिहास और विरासत को करीब से जानने का बेहतरीन समय होता है। भारत के कई शहरों में स्थित प्रसिद्ध किले इस दिन घूमने के लिए बेस्ट हैं।
आमेर किला (जयपुर): राजस्थान के गुलाबी शहर जयपुर में स्थित आमेर किला अपनी राजस्थानी वास्तुकला और सुंदरता के लिए मशहूर है। यहां का शीश महल और हाथी की सवारी पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। गणतंत्र दिवस पर किले की भव्यता देखने लायक होती है।
चित्तौड़गढ़ किला (राजस्थान): चित्तौड़गढ़ किला देश के सबसे बड़े किलों में से एक है। यह किला शौर्य और बलिदान की कहानियों से भरा हुआ है। यहां की वास्तुकला और विजय स्तंभ इसकी खास पहचान है।
ग्वालियर किला (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित यह किला अपनी मजबूत दीवारों और भव्य डिजाइन के लिए प्रसिद्ध है। किले के भीतर जैन तीर्थंकरों की मूर्तियां और गूजरी महल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं।
मेहरानगढ़ किला (जोधपुर): जोधपुर में स्थित यह किला अपनी ऊंचाई और भव्यता के लिए जाना जाता है। किले की प्राचीर से पूरे शहर का सुंदर नजारा देखने को मिलता है। इसके संग्रहालय में रखी प्राचीन धरोहरें इतिहास प्रेमियों को रोमांचित करती हैं।
लाल किला (दिल्ली): भारत की राजधानी दिल्ली का लाल किला गणतंत्र दिवस पर सबसे खास स्थानों में से एक है। यहां हर साल होने वाला गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति के रंग से सराबोर रहता है। इस बार अपने पुरे परिवार के साथ यहां जरूर जाएं।