CG Tourist Places: बेमेतरा के गिधवा और परसदा बर्ड सफारी, जो 100 एकड़ और परसदा में 125 एकड़ में जलभराव वाला जलाशय है।
राजनांदगांव में मानव निर्मित जंगल है। यहां चीतल, जंगली सुअर, मोर, लकड़बग्घा, खरगोश, जंगली बिल्ली व दूसरे छोटे जंगली जानवर है। यहां नेचर ट्रेकिंग पार्क भी है। इसकी दूरी 25 से 30 किमी है।
आ नंदधाम आश्रम और मंदिर, शिवनाथ, आमनरे और हाफ नदी का त्रिवेणी संगम, आकर्षक पर्यटन स्थल है।
डोंगरगढ़ में पहाड़ी पर स्थित मां बम्लेश्वरी की भव्य मंदिर है। यहां हर साल श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। दुर्ग से 68 किलोमीटर दूरी में स्थित है।
चतुर्भुजी विष्णु मंदिर, प्राचीन प्रमुख धार्मिक स्थल, मंदिर शिवनाथ नदी के किनारे बना है। इसकी दूसरी दुर्ग से 34 किलोमीटर है।
भिलाई में स्थित मैत्री बाग में आप अपनी फैमिली के साथ कम खर्चें में खूब एंजाय कर सकते हैं। यहां बड़ी संख्या में सफेद शेरों की झलक लोगों को देखने मिलती है।