रायपुर

कसडोल में 9 घंटे ऑपरेशन चलाकर बाघ को सुरक्षित पकड़ा गया।


Love Sonkar

27 November 2024

ड्रोन से बाघ की स्तिथि की जानकारी ली जा रही थी।

मॉनीटरिंग के लिए उसके गले पर रेडियो कॉलर लगाया गया है।

घनी आबादी वाले इलाके के बीच बाघ पैरे के एक ढेर में जा छिपा।

बेहोश होने के बाद बाघ के स्वास्थ्य की जांच की गई।

कानन पेेंडारी से डॉक्टरों की टीम भी यहां पहुंच चुकी थी।