रायपुर

विंटर में इस तरह रखें होंठों का ख्‍याल


Khyati Parihar

24 November 2024

अगर आप सर्दी के मौसम में खानपान पर नहीं ध्‍यान दें रहे हैं तो इसका असर आपके होटों पर भी दिखने लगेगा, जरूरी है कि अच्छी डाइट लें।

नारियल का तेल शरीर के साथ होंठों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। नारियल तेल होंठो को मॉइश्चराइज कर टैनिंग हटाने में भी मदद करता हैं।

रात को सोने से पहले अगर आप अपनी नाभि में देशी घी, सरसों का तेल या फिर नारियल का तेल लगाएं तो इससे आपके होंठ नर्म बने रहेंगे।

बादाम का तेल होंठों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। होंठों पर इसको लगाने से होंठ मॉइश्चराइज होने के साथ होंठों का कालापन भी दूर होगा।

ठंड में ड्राइनेस को दूर रखने के लिए आपको होंठों पर क्रीम, दूध की मलाई, मक्खन या देशी घी हल्के हाथों से मसाज करें।

शहद में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो होंठों को मुलायम बनाने में मदद करते हैं। एक चम्मच शहद में चुटकी भर चीनी मिलाकर अपने होंठों पर स्क्रब करें।

होंठों को ठंड के मौसम में हेल्‍दी और गुलाबी बनाए रखना चाहते हैं तो आपको देशी गुलाब की भीगी हुई पत्तियों को अपने होठों पर कुछ देर तक रखना चाहिए और ऐसा हर दिन करना होगा। रात को सोने से पहले चेहरा घोना चाहिए और होंठों को अच्छे से साफ करना चाहिए।

कई बार शरीर में पानी की कमी की वजह से भी होंठ फटने लगते हैं और होंठों का रंग कला भी पड़ जाता है। इस समस्या से निपटने के लिए सही मात्रा में पानी पिएं।

डिस्क्लेमरः सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इसका www.patrika.com दावा नहीं करता है। इन्हें अपनाने या इसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।