छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में इस बार दशहरा पर्व के दिन शनिवार पड़ने से मां दुर्गा की विदाई का उल्लास कम जगहों पर रहा है।
बंगाली कालीबाड़ी में सुहागिन माताएं और बहनों ने मां दुर्गा को सिंदूर चढ़ाया।
मोहल्ले और कॉलोनियों से टोलियां जैसे ही खारुन नदी के विसर्जन कुंड के पास पहुंचती तो भाव छलक आता।
मां दुर्गा की प्रतिमाओं के साथ ही सांग-बाना धारण किए सेवादारी निकले।