रायपुर

रायपुर में सुहागिनों ने खेला सिंदूर


Shradha Jaiswal

14 October 2024

छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में इस बार दशहरा पर्व के दिन शनिवार पड़ने से मां दुर्गा की विदाई का उल्लास कम जगहों पर रहा है।

बंगाली कालीबाड़ी में सुहागिन माताएं और बहनों ने मां दुर्गा को सिंदूर चढ़ाया।

मोहल्ले और कॉलोनियों से टोलियां जैसे ही खारुन नदी के विसर्जन कुंड के पास पहुंचती तो भाव छलक आता।

मां दुर्गा की प्रतिमाओं के साथ ही सांग-बाना धारण किए सेवादारी निकले।