देर रात गृहमंत्री शर्मा SI अभ्यर्थियों के बीच पहुंचकर 2 सप्ताह में रिजल्ट जारी करने की बात कही थी। इसके बावजूद अभ्यर्थी धरने पर बैठे रहे।
ADM देवेंद्र पटेल औक एडिशन एसपी लखन पटले SI कैंडिडेट को समझा ईश देते रहे। इसके बावजूद अभ्यर्थियों ने अपनी जिद नहीं छोड़ी।
आज सुबह बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी SI के अभ्यर्थियों को हटाने पहुंची है।
इस दौरान रोते हुए महिला कैंडिडेट ने पुलिस से कहा कि, आप ही बताएं कि रिजल्ट कैसे जारी होगा? यहां पर आत्मदाह करने से रिजल्ट जारी होगा क्या?
इससे पहले सामूहिक मुंडन..भीख मांगना..दुर्ग से रायपुर तक मैराथन…बरसते पानी में धरना…यहां तक की इच्छामृत्यु तक की मांग.. ऐसे कई जतन ये अभ्यर्थी कर चुके हैं।
रात में मोबाइल का फ्लैश लाइट जलाकर SI अभ्यर्थी प्रदर्शन किए। साथ ही देर रात सड़क पर ही रात गुजारी।
SI कैंडिडेट ने बताया कि, हाईकोर्ट में सिंगल और डबल बेंच दोनों ने भर्ती रद्द करने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है।