मैदान में 50 फीट ऊंचे रावण के साथ एक घंटे तक आतिशबाजी की जाएगी।
दूधाधारी मठ रावणभाठा में भी 60 फ़ीट रावण का पुतला दहन किया जाएगा।
रामलीला में रावण वध प्रसंग के साथ ही पुतला दहन किया जाएगा।
रायपुर के ऐतिहासिक दशहरा स्थल पर 60 से लेकर 110 फीट तक के पुतले जलाएं जाएंगे।
60 फीट का रावण और 35-35 फीट के कुंभकर्ण, मेघनाद के पुतले का दहन होगा।