Patrika MEDEX-2024 में मुख्य अतिथि के बतौर शामिल हुए मंत्री जायसवाल।
जायसवाल ने 34 कैटेगरी में चयनित डॉक्टरों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि एटी ज्वेलर्स के डायरेक्टर त्रिलोकचंद बरड़िया थे।
स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि रायपुर मेडिकल टूरिज्म का हब बनता जा रहा है।
यहां सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को उच्च क्वालिटी का इलाज मिल रहा है।
फिर भी इसमें कुछ इंप्रूवमेंट की जरूरत है। इसमें सरकार हमेशा डॉक्टरों के साथ खड़ी है।
Patrika MEDEX-2024 स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकारी व प्राइवेट अस्पताल अच्छा काम कर रहा है।
मंत्री जायसवाल ने कहा कि पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारीजी के लेख सारगर्भित व अनुकरणीय होते हैं।
समाज को नई दिशा देने वाले होते हैं। जब भी समय मिलता है, उनके लेख को पढ़ता हूं और मनन-चिंतन करते रहता हूं।
कोठारीजी प्रखर पत्रकार हैं उनके लेख कुछ अच्छा करने की प्रेरणा देते हैं।