रायपुर

छत्तीसगढ़ में बारिश का Alert


Khyati Parihar

29 November 2024

छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने वाला है।

ठंड के बीच कोहरा और बादल छाए रहेंगे। साथ बारिश होने वाली है।

एक गहरे अवदाब का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में हल्की मध्यम बारिश के आसार हैं।

आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में न ही ज्यादा और न ही कम बदलाव होगा।

प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंडा इलाका अंबिकापुर रहा है। वहीं आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने की वजह से ठंड ज्यादा पड़ रही है।

बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बन रहा है, जिसका असर प्रदेश के मौसम पर दिखाई देगा।

इसके प्रभाव से 30 नवंबर को जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, सारंगढ़, बिलाईगढ़, जांजगीर, गरियाबंद, महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है।

वहीं, 1 से 2 दिसंबर के बीच बस्तर और सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने की वजह से ठंड ज्यादा पड़ रही है।