मैदानी इलाकों में शीतलहर से पूरा इलाका कांप उठा है।
मौसम विभाग ने दुर्ग सहित 12 जिलों में शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है।
आज गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, कोरबा, दुर्ग, कबीधाम, खैरागढ़-छुइखदान-गंडई, जशपुर, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा और बलरामपुर में शीतलहर के आसार हैं।
16 दिसंबर को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, कोरबा, दुर्ग, कबीधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, जशपुर, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा और बलरामपुर में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा 17 दिसंबर को प्रदेश के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर और बलरामपुर में शीतलहर के आसार हैं।
इसके अलावा बस्तर के कुछ जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं।
दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है।
इसके असर से बस्तर संभाग में मौसम बदलने की संभावना है।
यहां 17 दिसंबर व 18 दिसंबर को एक-दो स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है।