रायपुर

प्रदेश में हाड़कंपा देने वाली कड़ाके की ठंड पड़ रही है।


Khyati Parihar

15 December 2024

मैदानी इलाकों में शीतलहर से पूरा इलाका कांप उठा है।

मौसम विभाग ने दुर्ग सहित 12 जिलों में शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है।

आज गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, कोरबा, दुर्ग, कबीधाम, खैरागढ़-छुइखदान-गंडई, जशपुर, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा और बलरामपुर में शीतलहर के आसार हैं।

16 दिसंबर को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, कोरबा, दुर्ग, कबीधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, जशपुर, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा और बलरामपुर में कोल्‍ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा 17 दिसंबर को प्रदेश के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर और बलरामपुर में शीतलहर के आसार हैं।

इसके अलावा बस्तर के कुछ जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं।

दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है।

इसके असर से बस्तर संभाग में मौसम बदलने की संभावना है।

यहां 17 दिसंबर व 18 दिसंबर को एक-दो स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है।