रायपुर

छत्तीसगढ़ में साल के पहले दिन से ही कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है।


Khyati Parihar

2 January 2025

बीती रात जगदलपुर सबसे अधिक ठंडा रहा। उत्तर भारत में अच्छी बर्फबारी हो रही है।

इसके चलते प्रदेश में एक बार फिर से शीतलहर का दौर शुरू हो रहा है। बीते 4 दिनों में पारा 3-4 डिग्री गिरा है।

मौसम विभाग ने उत्तरी छत्तीसगढ़ में आगामी दो दिनों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है।

वहीं मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। 4 जनवरी के बाद से फिर तापमान में बढ़ोतरी होगी।

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, 4 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) प्रदेश में पहुंचेगा।

इसके असर से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की भी संभावना है। विक्षोभ के गुजरने के बाद मौसम साफ हो जाएगा।

CG Weather Update: हालांकि, 7 जनवरी से तापमान में फिर से गिरावट आ सकती है।

राज्य में 12 फरवरी तक सर्दी का मौसम जारी रहेगा, जिससे अगले 42 दिनों तक तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।