रायपुर

पहली बार दशहरा पर विदा नहीं होंगी मां दुर्गा


Shradha Jaiswal

9 October 2024

रायपुर शहर में दुर्गा पूजा उत्सव से शहर शक्ति की भक्ति में सराबोर है।

ऐतिहासिक बंगाली कालीबाड़ी में पहली दशहरा पर्व के दिन न सिंदूर खेला होगा और न ही मां दुर्गा की विदाई।

नवरात्र पर्व की महाषष्ठी तिथि बुधवार से बंगाली समाज में दुर्गा पूजा की धूम शुरू होने जा रही है।

बंगाली पूजा उत्सव समिति के अध्यक्ष प्रवीर सेन शर्मा ने बताया कि महाषष्टी तिथि पर बुधवार शाम से समाज के लोगों द्वारा कई जगह एक साथ पूजा उत्सव शुरू होगा।

बंगाली कालीबाड़ी का यह 92वां दुर्गा पूजा उत्सव की भव्य तैयारी की गई है। कोलकाता से ढपुली वाले और पुरोहित पहुंच गए हैं।