रायपुर

साइबर ठगी से ऐसे करें बचाव


Khyati Parihar

12 December 2024

अंजान नंबर से वाट्सऐप कॉल या फिर संदेश आने पर उनके जवाब न दें।

यदि समझ में न आए तो उस नंबर को ब्लॉक कर फोन को कुछ देर के लिए बंद कर दें।

किसी भी नीले रंग के लिंक पर क्लिक न करें।

यदि कोई खुद को पुलिस का अधिकारी बताकर व्यक्तिगत जानकारी कॉल कर पूछ रहा है तो जवाब न दें।

यदि कॉल करने वाला कहे कि आप डिजिटल गिरफ्तारी में हैं, तो जवाब न दें। यह एक साइबर फ्रॉड है।

यदि कोई कॉल कर कहे कि उन्होंने गलती से आपके यूपीआई आईडी पर रुपए भेज दिए और अब उन्हें वापस चाहिए, तो जवाब न दें।

वीडियो मोड में किसी भी कॉल का जवाब न दें।

यदि किसी को पुलिस या फिर किसी एजेंसी से नोटिस मिले तो उसे ऑफलाइन सत्यापित करें।

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: यदि किसी वजह से साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं, तो बिना देर किए स्थानीय साइबर पुलिस या फिर 1930 पर सूचना दें।