OTT

‘पंचायत 4’ से ‘पाताल लोक 2’ तक: 2025 में धमाल मचाएंगी ये धाकड़ वेब सीरीज


Saurabh Mall

1 January 2025

पंचायत 4: प्राइम वीडियो की आधिकारिक घोषणा के अनुसार, नवीनतम किस्त 2025 में दर्शकों तक पहुंचेगी। पिछले 3 सीजन में इस वेब सीरीज ने लोगों को काफी एंटरटेन किया है।

पाताल लोक 2: सुदीप शर्मा के निर्देशन में बनी यह क्राइम थ्रिलर 2015 में प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी। अब, दर्शकों को जनवरी 2025 में इस लोकप्रिय सीरीज का एक और सीज़न देखने को मिलेगा।

द फैमिली मैन 3: मनोज बाजपेयी एक बार फिर अपनी रोमांचक थ्रिलर, “द फैमिली मैन” के तीसरे सीजन में श्रीकांत तिवारी की भूमिका निभाते नज़र आएंगे। निर्माताओं ने रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की है।

द ट्रायल्स सीज़न 2: फरवरी 2025 में डिज़नी प्लस पर रिलीज होने की उम्मीद है। काजोल ने कोर्टरूम ड्रामा, “द ट्रेल्स” में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभाव छोड़ा है। अब, वह फिर से द ट्रेल्स 2 में वकील नोयोनिका सेनगुप्ता के रूप में नजर आएंगी।

मटका किंग: एक और सीरीज़ जिसने नेटिज़न्स के बीच काफी चर्चा बटोरी है, वह है “मटका किंग।” विजय वर्मा की मुख्य भूमिका वाली यह शो मुंबई के एक कपास व्यापारी के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो मटका नाम से एक नया जुआ खेल लेकर आता है।

रक्त ब्रह्माण्ड द ब्लडी किंगडम: निर्माता राज और डीके की बहुप्रतीक्षित अगली फ़िल्म "रक्त ब्रह्माण्ड" होगी। इस फैंटेसी ड्रामा में आदित्य रॉय कपूर, सामंथा रूथ प्रभु, अली फजल और वामिका गब्बी अहम भूमिका में नजर आएंगे। ‘तुम्बाड’ फेम निर्देशक राही अनिल बर्वे इस प्रोजेक्ट का निर्देशन कर रहे हैं, जिसका प्रीमियर 2025 में नेटफ्लिक्स पर होने की संभावना है।