भोपाल के आखरी नवाब हमीदुल्लाह खां से क्या है कनेक्शन
भोपाल में कैसे हैं सैफ की अरबों की संपत्ति
सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी हरियाणा के गुड़गांव स्थित पटौदी के नवाब रह चुके हैं.
मंसूर अली खान ब्रिटिश राज के दौरान पटौदी रियासत के अंतिम शासक इफ़्तिख़ार अली खान पटौदी के बेटे थे। रेयर फोटो सैफ के दादा-दादी नवाब पटोदी खानदान की। की।
पटौदी रियासत के अंतिम शासक इफ्तिखार ने भोपाल के आखरी नवाब हमीदुल्लाह की छोटी बेटी साजिदा से शादी की थी।
नवाब हमीदुल्लाह के कोई बेटा नहीं था इसलिए उनकी सारी संपत्ति की उत्तराधिकारी साजिदा की हो गईं और वे नवाब साजिदा हो कहलाईं।
इसके बाद भोपाली नवाब की ये संपत्ति नवाब साजिदा ने अपने बेटे मंसूर अली खान को सौंपी थी जो अब सैफ के नाम है।
बॉलीवुड के छोटे नवाब इस तरह भोपाली नवाब भी हैं, लेकिन यहां उनकी ताजपोशी नहीं की गई।
वहीं आधिकारिक रूप से सैफ हरियाणा, गुणगांव स्थित पटौदी खानदान के 10वें नवाब हैं, जहां पगड़ी पहनाकर उनकी ताजपोशी की गई थी।