पर्यटक नौकविहार का भी खूब आनंद ले रहे है विंटर हॉलिडे को देखते हुवे बोट की भी अत्यधिक व्यवस्था की गई है।
जंगल सफारी मे ठण्ड के इस मौसम मे जंगल सफारी की लोकप्रियता और भी बढ़ जाती है।
बच्चों के साथ साथ बड़े बुजुर्ग भी जंगल सफारी का लुफ्त उठाने छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से भी पर्यटक पहुंचते है।
इस समय बाघ, मोर, हिरन, चीतल समेत कई अन्य वन्य प्राणियों को देखने के लिए वन्य पर्यटको का ताँता लगा हुआ है।
वन्यजीवो का प्राकृतिक जीवन दर्शाता है कि छत्तीसगढ़ का जंगल अब पर्यटन के लिहाज से प्रमुख स्थान बन चुका है।