हजारों लोगों को मौत की नींद सुलाने वाली Bhopal Gas Tragedy का दर्द देने वाली डाउ केंमिकल फैक्ट्री का जहरीला कचरा जमीन और पानी को भी जहरीला कर गया।
आधी रात में मिले उस जख्म का दर्द भोपाल के बाशिंदों की रगों में ऐसा घुला कि पीढ़ियां तड़प उठीं।
Bhopal Gas Tragedy का सच उजागर करतीं कई फिल्में, डॉक्यूमेंट्रीज दर्शकों को झकझोर कर रख देती हैं। Bhopa: A prayer for Rain मूवी दिल दहला देती है।
भोपाली: गैस त्रासदी की घटना से हटकर फिल्मकार वैन मैक्समिलियन कार्लसन ने पीड़ितों के हालात और न्याय के लिए जंग पर ये डॉक्युमेंट्री बनाई थी।
The Railwayman वेबसीरीज रेलवे कर्मचारियों के साहस की कहानी कहती है, जिन्होंने सैकड़ों पीड़ितों की जान बचाई।
भोपाल गैस त्रासदी की वो तस्वीरें जिन्हें देखकर ही लोगों के जहन में यादें ताजा हो जाती हैं, ये तस्वीरें जो Bhopal Gas Tragedy के दर्द को महसूस करा देती हैं।
Bhopal Gas Tragedy का सच जानने के लिए आप इन किताबों को भी पढ़ सकते हैं। इन किताबों में है 3 दिसंबर 1984 की आधी रात का मंजर।