व्हाइट हाउस में मनाए गए दीवाली जश्न के मौके पर NRI महिला इस ख़ूबसूरत जगह ख़ुद को फ़ोटो शूट से रोक नहीं पाई।
महकते फूलों की ख़ुशबू, रंगबिरंगी रोशनी और सजावट से ख़ूबसूरत लग रहे सजे धजे व्हाइट हाउस में भला कौन फ़ोटो शूट नहीं करवाएगा।
व्हाइट हाउस की लाइब्रेरी भी एक अच्छी जगह है। यहां बैठ कर रिलेक्स मूड में फ़ोटो शूट करवाती प्रवासी भारतीय महिला।
व्हाइट हाउस में जब फ़ोटो शूट होते हुए देखा तो लगे हाथ इस युवक ने भी फ़ोटो खिंचवा लिया।
व्हाइट हाउस की चमचमाती इमारत, खूबसूरत छटा हो तो कौन फ़ोटो न खिंचवाना चाहेगा ?
व्हाइट हाउस के सलाहकार व इंडो अमेरिकन कम्युनिटी के लीडर डॉ.अजय जैन भुटोरिया और अन्य प्रवासी भारतीय फ़ोटो खिंचवाते हुए।
तेरी प्यारी प्यारी सूरत को किसी की नजर न लगे…। ख़ूबसूरत जगह और ख़ूबसूरत साथ हो तो फ़ोटो क्लिक होता ही है।
व्हाइट हाउस में भारतीय समुदाय के लिए सजे दीवाली के जश्न के मौके पररिलैक्स मूड में दिख रहे NTI परिवारों का जमघट।
भैया! भाई दूज दूर है तो क्या हुआ ? दीवाली पर आपके साथ एक फ़ोटो तो बनता है…।
डेमोक्रेट कमला हैरिस के सहयोगी इंडो अमेरिकन कम्युनिटी के लीडर डॉ.अजय जैन भुटोरिया व्हाइट हाउस की इमारत में कुछ ख़ास अंदाज़ में नज़र आए।