आईएफएस मुक्ता दत्ता तोमर जर्मनी में भारतीय राजदूत हैं।
राजनयिक रुचिरा कंबोज ने यूएन में भारत की स्थायी प्रतिनिधि व भूटान में भारत की राजदूत के रूप में अच्छा कार्य किया है।
राजनयिक शम्मा जैन ने ग्रीस,पनामा,कोस्टा रिका,सिएरा लियोन और गिनी में भारतीय राजदूत के उम्दा सेवाएं दी हैं।
भारत की विजयलक्ष्मी पंडित ने सोवियत संघ और अमेरिका में भारत की राजदूत व ब्रिटेन में भारत की उच्चायुक्त के रूप में सेवाएं दीं।
विंग कमांडर अंजलिसिंह रूस भारतीय दूतावास में 'डिप्टी एयर अताशे' के रूप में भारत की पहली महिला सैन्य राजनयिक रहीं।