राष्ट्रीय

हिंदू धर्म में भगवान और मंदिर को लेकर लोगों के मन में गहरी आस्था होती हैं। किसी भी मंदिर में जाते है तो मूर्ति के पूजा कर प्रसाद चढ़ाते है और लोगों को बांटते है।


Shaitan Prajapat

आमतौर पर मंदिरों में भोग के तौर पर लड्डू, मिश्री या मिठाइयां चढ़ाई जाती है। लेकिन देश में कुछ ऐसे अनोखे मंदिर भी है जहां पर भगवान को सैंडविच, डोसा व चाउमीन का प्रसाद चढ़ाते है।

तमिलनाडु के मदुरै में अजगर कोविल काफी लोकप्रिय मंदिर है। यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है, जहां भक्तों को प्रसाद के रूप में डोसा दिया जाता है।

कोलकाता का चाइनीज काली मंदिर भी अनोखा है। यहां मिठाई को भोग नहीं चढ़ाया जाता है बल्कि मां काली को चाउमीन और मंचुरियन का भोग लगाया जाता है।

पलानी पहाड़ी पर स्थित भगवान मुरुगन का मंदिर अनोखे प्रसाद के लिए जाना जाता है। यहां भक्तों को पांच फलों, गुड़ या मिश्री से बनी मिठाई दी जाती है। यह एक प्रकार का जैम है।

यूपी के सीतापुर जिले खबीस बाबा अनोखा ​मंदिर है। यहां भक्त शराब चढ़ाते है और इसको ही प्रसाद के रूप में बांटते है।

चेन्नई के पडप्पई में स्थित जय दुर्गा पीठम मंदिर भी अनोखे प्रसाद के लिए जाना जाता है। यहां भक्त प्रसाद के रूप में ब्राउनी, बर्गर और सैंडविच चढ़ाते है।