दिवाली (Diwali) और धनतेरस (Dhanteras) पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है, क्योंकि इसे धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।
अब आप घर बैठे आसानी से डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) खरीद सकते हैं।
आप डिजिटल गोल्ड को Google Pay, Paytm और PhonePe से खरीद सकते हैं।
गूगल पे (G Pay) से डिजिटल गोल्ड खरीदने के लिए App की होम पेज पर Business सेक्शन में जाएं और Gold पर क्लिक करें।
PhonePe से डिजिटल गोल्ड खरीदने के लिए Purchase सेक्शन पर जाएं और यहां Gold पर क्लिक करें।
पेटीएम से डिजिटल गोल्ड खरीदने के लिए इसके होम पेज को स्क्रीन नीचे स्क्रॉल करके 'Paytm Gold' के ऑप्शन पर क्लिक करें।