दशहरा के बाद दीपावली का लोग अब ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं। दीपावली को लेकर कुम्हारों के चाक की रफ्तार तेज हो गई है।
कुम्हारों को उम्मीद है कि दीपावली पर इस बार लोगों के घर- आंगन मिट्टी के दीये से जगमग होंगे और उनके कारोबार को बढ़ावा मिलेगा।
मार्केट में चाइनीज दीपक और रंग बिरंगी लाइटों की डिमांड की वजह से मिट्टी के बने देसी दीपकों की डिमांड घटती जा रही है।
इस बार शहरवासी अधिक से अधिक मिट्टी का दीपक जलाएंगे। इस साल हर साल से ज्यादा दीपक की डिमांड मार्केट में हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से विदेशी और चीनी लाइटों पर शिकंजा कसा गया है, तब से दीपकों की डिमांड मार्केट में बढ़ी है
पीएम मोदी के प्रयासों से लोगों पर जबरदस्त असर पड़ा है। लोग चाइनीज झालरों के बजाय मिट्टी के दीयों को प्राथमिकता दे रहे हैं।