लाइफस्टाइल

Yoga for glowing face: चेहरे पर चांद सा निखार लाता है ये 3 योगासन


MEGHA ROY

26 December 2024

अगर आप अपनी ग्लोइंग स्किन को बरकरार रखना चाहते हैं, तो ये असरदार योगासन आपके काम आ सकते हैं। इससे आपके चेहरे की झुर्रियां भी दूर होंगी और अन्य कई समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा।

सर्वांगासन: इस योगासन को करने से स्किन में ब्लड फ्लो बेहतर होता है, जिससे स्किन में चमक बरकरार रहती है। इस योग से त्वचा में ऑक्सीजन की मात्रा बैलेंस रहती है, जिससे दाग-धब्बे जैसी समस्याएं दूर होती हैं।

पादहस्तासन: इस योगासन से स्किन ग्लो करने के साथ-साथ चेहरे पर झुर्रियों की समस्या भी दूर होती है।

हलासन: यह आसन स्किन को हेल्दी रखने में मदद करता है। साथ ही पेट से जुड़ी समस्याओं को भी दूर करता है और चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है, जिससे स्किन ग्लो करती है।

अगर आप भी दाग-धब्बे और झुर्रियों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो रोजाना इन योगासनों को जरूर करें। इससे चेहरे से दाग-धब्बों की समस्या दूर हो सकती है।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।