कहते हैं, जहां प्यार होता है, वहां टकरार भी होता है। लेकिन अगर यह टकरार बढ़ जाए तो विकास दिव्यकीर्ति ने कुछ रिलेशन एडवाइज दिए हैं, जिससे रिश्ते में मनमुटाव कम हो सकता है।
प्यार के रिश्ते में झगड़े तो होते हैं, लेकिन बात तब बड़ी बन जाती है जब आप झगड़े के दौरान अतीत की बातें उठाते हैं। इसलिए अतीत की बातें न उठाएं।
बीती गलतियों को बार-बार याद दिलाना आपके प्यार के रिश्ते को और भी कमजोर बना सकता है।
आपस के झगड़े के बीच फैमिली को शामिल न करें, क्योंकि परिवार से जुड़ी बातें दिल को गहरी चोट पहुंचा सकती हैं।
झगड़े को सिर्फ अपने पार्टनर तक सीमित रखें और वर्तमान के मुद्दे की ही बात करें।
एक-दूसरे की बातों को समझें और झगड़ा सुलझाने का प्रयास करें, और बहस को बड़ा बनाने वाले शब्दों के इस्तेमाल से बचें।
पुरानी बातों को भूलकर माफ करके आगे बढ़ने की कोशिश करें।