लाइफस्टाइल

Trendy makeup 2024: 2024 में छाए रहे ये 7 बेहतरीन मेकअप स्टाइल


MEGHA ROY

20 December 2024

इस साल के टॉप मेकअप ट्रेंड्स जो रहे एकदम ट्रेंडी

नो मेकअप लुक: इस साल महिलाओं ने नेचुरल ग्लोइंग ट्रेंड को फॉलो किया, जिसमें हल्का फाउंडेशन, हाइलाइटर और हल्के मेकअप प्रोडक्ट्स का उपयोग होता है।

ब्राइट आई मेकअप: 2024 में चमकते और ब्राइट आई मेकअप लुक्स ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं। ब्लू और पिंक शेड्स जैसे रंगों को आंखों पर लगाकर खास लुक प्राप्त करें।

मोनोक्रोमेटिक लुक: एक ही रंग के शेड्स का उपयोग करें, चाहे वो ब्लश, लिप्स या आईशैडो हो। यह ट्रेंड आपको एक सॉलिड और स्लीक लुक देता है।

ग्लास स्किन लुक: यह लुक स्किन को बेहद अट्रैक्टिव दिखाता है। इस लुक के लिए हाइलाइटर और प्राइमर का उपयोग करते हैं।

नो-फाउंडेशन लुक: हल्का और सटीक मेकअप जो चेहरे की नेचुरल सुंदरता को निखारता है। यह लुक दिखने में सिम्पल लेकिन एलेगेंट लगता है।

ड्रामैटिक लाइन्स और विंग्ड आईलाइनर: विंग्ड आईलाइनर और ड्रामैटिक कैट-आई लुक्स 2024 में एक बार फिर से पॉपुलर हो रहे हैं। यह आपके लुक को बोल्ड और बेहद फैशनेबल बनाता है।

ग्लॉसी लिप्स: ग्लॉसी लिप्स का ट्रेंड फिर से वापसी कर रहा है। यह आपके लुक को आकर्षक और लिप्स को हाइड्रेटेड दिखाता है। यह लुक पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस हो सकता है।