स्किनकेयर के लिए लोग कई तरह के घरेलू तरीके अपनाते हैं। राइस भी उन्हीं घरेलू उत्पादों में से एक है, जो स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है।
राइस के फायदे:राइस में एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो स्किन के लिए फायदेमंद हैं। साथ ही, चावल त्वचा की डीप क्लीनिंग में मदद करता है, जो स्किन को अंदर से ग्लोइंग बनाने का काम करता है।
अगर आपको भी कोरियाई ग्लास स्किन चाहिए तो आप राइस नाइट क्रीम लगा सकती हैं। इससे ग्लो के साथ-साथ अन्य फायदे भी होंगे।
विधि:सबसे पहले चावल को मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें। उसमें गुलाब जल और ग्लिसरीन मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
इस क्रीम को आप चेहरे और गर्दन पर लगाकर कुछ देर छोड़ दें और जब यह सूख जाए, तो हल्के हाथों से त्वचा को रगड़ें ताकि डेड स्किन बाहर निकल जाए। फिर हल्का गुनगुना पानी के इस्तेमाल से चेहरे को धो लें और एक अच्छा मॉइश्चराइजर लगाएं, ताकि चेहरा ड्राई न हो।
चावल दही क्रीम:चावल का आटा और दही को अच्छे से मिक्स करें। यह दोनों चीजें स्किन के लिए फायदेमंद हैं और स्किन को निखार सकती हैं।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।