लाइफस्टाइल

Ratan Tata: कुछ ऐसे स्टाइलिंग अंदाज में रहते थे देश के कोहिनूर,रतन टाटा…


MEGHA ROY

10 October 2024

क्लासिक सूट: वह अक्सर एवरग्रीन और यूनिक तरीके से तैयार किए गए क्लासिक सूट पहनते थें।

न्यूट्रल रंग: उनके कपड़े आमतौर पर न्यूट्रल और म्यूटेड रंगों में होते थें, जैसे ग्रे, ब्लैक और बेज।

साफ शर्ट: वह हमेशा क्रिस्प और साफ शर्ट के साथ अपने सूट को कॉम्बाइन करते थें।

मिनिमलिस्ट एक्सेसरीज: उनकी एक्सेसरीज साधारण और मिनिमल होती , जिसमें ज्यादा चमक-दमक नहीं होती थीं।

कैजुअल लुक: कैजुअल अवसरों पर, वह अच्छी फिटिंग वाली पैंट और ब्लेजर पहनते थे, जो प्रोफेशनल और आरामदायक दोनों होते थें।

सोफिस्टिकेटेड अपीयरेंस: उनका स्टाइल हमेशा सोफिस्टिकेटेड और सटीक रहता था , जो उनकी पर्सनैलिटी को दर्शाता था।

व्यक्तिगत टच: उनकी फैशन स्टाइल में एक व्यक्तिगत टच होता था, जो उन्हें विशिष्ट और यादगार बनाता था।