लाइफस्टाइल

Navratri 2024 Fashion Ideas: सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड ऑउटफिट्स से अपनी गरबा स्टाइल को चमकाएं...


MEGHA ROY

4 October 2024

करीना कपूर का एलिगेंट और हैवी डिज़ाइन की वाइट अनारकली सूट को स्टेटमेंट झुमका और हाई बन हेयरस्टाइल के साथ पेयर किया है।

जाह्नवी कपूर का वाइब्रेंट गोल्डन एंड रेड लहंगा स्टाइल आउटफिट, जिसे ज्वेलरी और बोल्ड लिप कलर के साथ पेयर किया गया है।

दीपिका पादुकोण की ट्रेडिशनल रेड और गोल्ड चुनरी प्रिंट साड़ी को आप भी स्टाइल कर सकते हैं। इसे स्टेटमेंट ईयररिंग्स और स्लीक बन हेयरस्टाइल के साथ पेयर किया गया है।

ऐश्वर्या राय की  सफेद और गोल्डन हैवी डिज़ाइन साड़ी को ओवरसाइज़्ड झुमके के साथ पेयर किया गया है,जो हर मौके के लिए परफेक्ट हैं। 

आलिया भट्ट का रंगीन क्रॉप टॉप और जटिल कढ़ाई स्कर्ट सेट को स्तरित गहनों के साथ लुक को पूरा किया है।

सोनम कपूर का मॉडर्न लुक पेस्टल कलर के लहंगे और फ्लोरल एक्सेसरीज के साथ ट्रेडिशनल गरबा लुक को स्टाइल किया है।

प्रिंटेड जैकेट और पलाज़ो पैंट के साथ श्रद्धा कपूर का बोहो चीक लुक को एक सिंपल नेकपीस और हेयरस्टाइल के साथ पूरा किया गया है।