आज हम आपको कुछ आसान आई मेकअप हैक्स बताएंगे।
आई मेकअप के लिए कॉटन बड से अपने पसंद के कलर से बेस अप्लाई करें।
कॉटन बड आईशैडो को अच्छे से बेस पर ब्लेंड कर देगा, जिससे आपको महंगे ब्रश की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आईशैडो का बेस पूरा हो जाने के बाद, उसमें अपने पसंद के ग्लिटर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे पार्टी लुक में आपकी आंखें खूबसूरती से चमकेंगी।
आईशैडो लगाने के बाद, विंग्ड आईलाइनर के लिए आप आईशैडो की मदद ले सकते हैं।
कॉटन बड से हल्का सा आईशैडो लें आप अपने पसंद के अनुसार किसी भी कलर के रंग का चुनाव कर सकते है और आंखों के कॉर्नर पर विंग बनाएं।
अगर आईलाइनर और आईशैडो लगाना हो गया हो, तो आप वॉटरप्रूफ काजल का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपकी आंखें बड़ी और बेहतरीन दिखेंगी।।