बॉलीवुड के चहेते एक्टर कार्तिक आर्यन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर उन्होंने न सिर्फ इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है, बल्कि उनका लग्जरी कार कलेक्शन भी चर्चा में रहता है।
Lamborghini Urus: कार्तिक की ये शानदार कार उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल को शो करती है। भूल भुलैया 2 के बाद वो इस कार में जूहू की सड़कों पर चाइनीज फूड का आनंद लेते नजर आए थे। इस कार की कामत लगभग 4.5 करोड़ रुपये हैं।
McLaren GT: भूल भुलैया 2 की सक्सेस पर प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने उन्हें ये गिफ्ट दी। हालांकि कार्तिक ने बताया कि इस कार के गेराज में चूहों ने मैट खराब कर दी थी, जिसे ठीक कराने में लाखों रुपये लगे। इस कार की कीमत लगभग 4.7 करोड़ रुपये हैं।
Porsche 718 Boxster: स्पोर्ट्स कारों के शौकीन कार्तिक के कलेक्शन में यह खूबसूरत कार भी शामिल है। ये कार उनकी लग्जरी और स्पोर्टी पसंद को दिखाती है। इस कार की कीमत लगभग 1.54 करोड़ रुपये हैं।
BMW 5 Series 520d: कार्तिक आयन के कार कलेक्शन में BMW 5 Series 520d भी शामिल है। कार्तिक ने कहा था कि ये उनकी ड्रीम कार है। स्कूल के दिनों के ही वे इस लग्जरी कार को खरीदना चाहते थे।