राधिका मर्चेंट अपनी खूबसूरती और फैशनेबल स्टाइल के लिए जानी जाती हैं।
राधिका अंबानी को हाल ही में अपने ससुराल वालों के साथ NMACC आर्ट्स कैफे लॉन्च पार्टी में स्पॉट किया गया। इसी बीच राधिका को नए हेयरस्टाइल में देखा गया, जिसमें वह बेहद एलिगेंट और क्लासी नजर आ रही थीं।
राधिका इस बार बिल्कुल नए हेयरस्टाइल के साथ नजर आईं, जो पहले कभी नहीं देखा गया। उन्होंने अपने खूबसूरत बालों को फ्रेंच बैंग्स कट दिया है।
इसके साथ उन्होंने अपने काले सुंदर बालों को हल्का कर्ल कर खुला रखा है।
फैंस को उनका अनोखा हेयरस्टाइल बेहद पसंद आ रहा है। उनके इस खूबसूरत अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया।
आप भी किसी शानदार पार्टी लुक के लिए ऐसे हेयरस्टाइल कट ले सकती हैं, जो पार्टी में चार चांद लगा देंगे।