लाइफस्टाइल

Diwali Shopping 2024: दिवाली की खास खरीदारी भारत के इन प्रसिद्ध बाजारों से करें…


MEGHA ROY

14 October 2024

दिल्ली - चांदनी चौक : चांदनी चौक दिल्ली का एक प्रसिद्ध बाजार है, जहां आपको दीवाली के लिए सभी प्रकार की मिठाइयां, दीयों, पटाखों और पारंपरिक कपड़ों का विशाल चयन मिलेगा। यहां की भीड़ और रौनक दीवाली के जश्न को और बढ़ा देती है।

मुंबई - धीरूभाई अंबानी मार्ग (गुल्ली) और लिंकिंग रोड : मुंबई का यह क्षेत्र फेस्टिवल के समय पर खास सजता है। यहां के स्ट्रीट मार्केट में फेस्टिव डेकोर और कपड़े, फैंसी गहने और मिठाइयां मिलती हैं। दीवाली के मौके पर यहां की रौनक अद्भुत होती है।

कोलकाता -न्यू मार्केट: कोलकाता का न्यू मार्केट खासकर दीवाली पर बेहद लोकप्रिय होता है। यहां आपको साड़ी, ज्वेलरी, मिठाइयां और अन्य फेस्टिव सामान की भरपूर वैरायटी मिलेगी। यहां की संस्कृति और बाजार की जीवंतता खास अनुभव देती है।

बेंगलुरु - ब्रिगेड रोड: बेंगलुरु का यह बाजार दीवाली के दौरान सजता है। यहां आधुनिक कपड़े, फैंसी सामान, और फेस्टिव डेकोर का अच्छा विकल्प मिलता है। ब्रिगेड रोड पर खरीदारी करना एक मजेदार अनुभव है।

जयपुर - बीसिस और ट्रिपल सिटी : जयपुर का ये क्षेत्र रंग-बिरंगे कारीगरी वाले कपड़े, ज्वेलरी और हैंडीक्राफ्ट के लिए मशहूर है। दीवाली पर यहां का माहौल और भी जीवंत हो जाता है, जहां आप राजस्थानी कला का अनुभव कर सकते हैं।