लाइफस्टाइल

धनश्री लंबे घने बालों के लिए अपनाती हैं ये 2 घरेलू तरीका | Dhanashree Verma Hair Care Tip


MEGHA ROY

9 January 2025

धनश्री एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और एक शानदार डांसर हैं, जो अपने वीडियो कंटेंट और लाइफस्टाइल टिप्स के लिए काफी जानी जाती हैं।

धनश्री (Dhanashree Verma)सचमुच बहुत ही खूबसूरत हैं, लेकिन उनके घने और काले बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। वह अक्सर बालों की देखभाल, स्किनकेयर और घरेलू उपायों से संबंधित टिप्स साझा करती हैं।

धनश्री अपने लंबे बालों के लिए ये दो घरेलू तरीके अपनाती हैं। अगर आपको भी चाहिए काले और घने बाल, तो फॉलो करें धनश्री के ये हेयर केयर टिप्स।

आंवला और शिकाकाई का पाउडर:धनश्री अपने बालों में नेचुरल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं और घरेलू तरीकों को बढ़ावा भी देती हैं। वह अपने बालों के लिए आंवला और शिकाकाई का सेवन करती हैं, जो बालों के लिए फायदेमंद होते हैं।

धनश्री सप्ताह में 1-2 बार आंवला और शिकाकाई के पाउडर को पानी में घोलकर बालों में लगाती हैं। यह प्राकृतिक रूप से बालों को चमकदार और लंबा करता है।

तेल का इस्तेमाल:धनश्री कास्टर ऑयल और नारियल के तेल को हल्का गुनगुना करके इस्तेमाल करती हैं और साथ ही बालों को हल्के हाथों से मसाज भी करती हैं, जिससे बालों में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और साथ ही तनाव भी दूर होता है।

ध्यान रहे: आप अपने बालों के स्कैल्प को देखकर तेल की मात्रा तय करें और अपने बालों के हिसाब से कोई भी तेल गुनगुना करके लगा सकते हैं।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।