जॉब्स

इस उम्र से ज्यादा काम नहीं कर सकती हैं Air Hostess, जानिए नियम


Shambhavi Shivani

8 January 2025

आज के समय में एयर होस्टेस एक ऐसी नौकरी है जो ग्लैमर और पैसों के कारण काफी डिमांड में है।

छोटो बड़े हर शहर की लड़की एयर होस्टेस बनना चाहती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये नौकरी बहुत ही कम अवधि की होती है।

एयर होस्टेस की नौकरी की अवधि ज्यादा लंबी नहीं होती है।

ये नौकरी अधिकतम 10 सालों तक की होती है।

इस नौकरी में भी प्रमोशन होता है। एयर होस्टेस का प्रमोशन सीनियर एयर होस्टेस या सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट के पद पर होता है।

किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास करने के बाद एयर होस्टेस बना जा सकता है। इसके लिए डिप्लोमा से डिग्री तक के कोर्स होते हैं।

एयर होस्टेस (Air Hostess) बनने के लिए 12वीं में किसी भी स्ट्रीम से 50 प्रतिशत अंक के साथ पास होना जरूरी है। विभिन्न रिपोर्ट की मानें तो एयर होस्टेस (Air Hostess Salary) की शुरुआती सैलरी 3 से 5 लाख सालाना होती है।