गागरोन किला भारत का एकमात्र ऐसा किला है जिसकी नींव नहीं है।
किले के प्रवेश द्वार के निकट ही सूफी संत ख्वाजा हमीदुद्दीन चिश्ती की दरगाह है।
इस शानदार धरोहर को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज की सूची में भी शामिल किया है।
इस किले को जलदुर्ग के नाम से भी जाना जाता है।
इस खास जगह को आप अपने घूमने के प्लान में शामिल कर सकते हैं।