छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में मौसम विभाग ने फिर बूंदबांदी व कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग रायपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार प्रदेश में नमी युक्त हवाओं का आगमन बंगाल की खाड़ी से हो रहा है।
साथ ही एक हवा का समिलन क्षेत्र पूर्वी मध्य प्रदेश और इससे लगे छत्तीसगढ के ऊपर होने की सभावना बन रही है।
इसके कारण प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा का दौर 8, 9 और 10 दिसबर को बन रहा है। 8 और 9 दिसबर को अनेक हिस्सों में संभावित है।