पुष्कर में अंतरराष्ट्रीय पशु मेला का आगाज नवंबर में होने जा रहा है। ऐसे में सर्दी की शुरुआत में आपको यहां अनोखा नजारा देखने को मिलेगा।
सर्दी के मौसम में जैसलमेर में आयोजित होने वाला डेजर्ट फेस्टिवल देखने जरूर आएं। आपको यहां कैमल रेस, कैमल पोलो, जिमनास्टिक स्टंट, कैमल डांस और भी कई आकर्षक चीजें देखने को मिलेंगी।
जोधपुर राजस्थान का एक फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। यहां आपको पत्थरों पर अद्भुत नक्काशी देखने को मिलेगी। ठंड के मौसम में राजस्थान का ये गर्म जिला काफी सुहावना हो जाता है।
सर्दी के समय लगन और शादी का दौर एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। ऐसे में पत्रिका गेट को भूलाया नहीं जा सकता। बता दें कि जयपुर के जवाहर सर्किल पर स्थित पत्रिका गेट प्री-वेडिंग फोटो शूट के लिए काफी फेमस है।
बीकानेर भ्रमण के लिए सर्दी का समय सबसे बेहतर माना जाता है। गर्मियों में ये जगह जितनी गर्म होती है सर्दियों में उतनी ही सुहावनी। आने वाले महीने में यहां का अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक देखने को मिलेगा।
सर्दी के मौसम में माउंट आबू घूमने जरूर आएं। यहां की हसीन वादियों की खूबसूरती इस वक्त दोगुनी हो जाती है।