जयपुर

दीवाली पर रोशन हुआ गुलाबी नगर। गढ़ गणेश से लिया गया विहंगम दृश्य।


Sanjay Kumar Srivastava

20 October 2024

इंदिरा बाजार जयपुर- इंदिरा बाजार में सीजन और बदलते ट्रेंड के हिसाब से कपड़े मिल जाते हैं। यही नहीं इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, सजावटी लाइट्स से लेकर मोबाइल और कैमरे तक। तो दिवाली पर पहुंचे इंदिरा बाजार।

पुरोहित जी का कटला बाजार -इस बाजार में महिला और पुरुषों की हर जरूरत का वस्त्र मिलता है। त्यौहारों और शादियों की खरीदारी का यह एक ठिकाना है।

जौहरी बाजार - साड़ियां, लहंगे और जूतियां दिल जीत लेंगी। यहां पर खास तरह के डिजाइनर लैंप्स, हैंडिक्राफट्स, कैंडल्स भी खरीद सकते हैं।

लालजी सांड का रास्ता - दीवाली पर साड़ियां खरीदनी हो या फिर दुल्हन के लिए लहंगे - ओढ़नी व शादी का जोड़ा, हर महिला लालजी सांड के रास्ते का रुख करती है।

जयपुर में बाजारों की कमी नहीं है। जमकर खरीदारी करें, खुश होकर दिवाली मनाएं।