जयपुर

कांग्रेस सरकार का एक और फैसला पलटेगा। जिससे राजस्थान के करीब 40 लाख अभ्यर्थियों को लगेगा झटका।


Sanjay Kumar Srivastava

19 November 2024

वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुल्क योजना को बंद करने पर हो रहा है विचार। भर्ती परीक्षाओं में फिर से परीक्षा शुल्क वसूलने की तैयारियां हुई तेज।

अब प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से परीक्षा का आवेदन शुल्क वसूला जा सकता। पिछले दिनों राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस संबंध में सरकार को प्रस्ताव भेजा है।

बोर्ड के प्रस्ताव पर सरकार जल्द ही निर्णय ले सकती है। अभी बेरोजगार वन टाइम रजिस्ट्रेशन के बाद भर्ती परीक्षाओं में नि:शुल्क आवेदन कर रहे हैं।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड सहित आरपीएससी की भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की उपस्थिति औसत 60 फीसदी तक आ रही है।

बोर्ड के अनुसार एक अभ्यर्थी पर औसत 600 रुपए खर्च आ रहा है। ऐसे में 40 फीसदी तक गैरहाजिरी रहने पर परीक्षाओं का खर्च बढ़ जाता है।