जयपुर

राजस्थान में कब होगी सर्दी की शुरुआत, जानें


Supriya Rani

7 October 2024

राजस्थान में इन दिनों लोगों को गर्मी ने परेशान करके रख दिया है।

ऐसे में हर कोई सर्दी आने का इंतजार कर रहा है।

इंतजार करे भी क्यों न?

आखिर किसे नहीं पसंद सर्द भरी मौसम में आग के सामने बैठकर हाथ तापना और गरमा-गरम चाय की चुस्कियों के मजे लेना

तो आइए बताते हैं कि राजस्थान में कब होगी सर्दी की शुरुआत

मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अक्टूबर महीने में बरकरार रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के हिमांशु शर्मा ने पत्रिका से खास बातचीत के दौरान कहा कि राजस्थान में धीरे-धीर दिन का समय कम हो रहा है और रातें लंबी हो रही हैं।

रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज होने लगी है। हालांकि दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है।

उन्होंने कहा कि जहां तक बात करें सर्दी के आगमन की तो देखिए अक्टूबर का महीना मौसम में ट्रांजिशन की तरह रिएक्ट करता है।

धीरे-धीर सर्दी का अनुभव होने लगेगा।