इस लिस्ट में राजस्थान के 2 शहर जयपुर और उदयपुर को शामिल किया गया है।
पहाड़ियों के बीच बसे उदयपुर का तापमान दिसंबर में काफी कम रहता है।
पूर्व का वेनिस कहे जाने वाले इस शहर में फतहसागर झील, लेक पैलेस, मानसून पैलेस और जग मंदिर जैसी आकर्षक जगहें पर्यटकों को काफी लुभाती है।
वहीं, जयपुर में घूमने के लिए आमेर फोर्ट, सिटी पैलेस, जंतर-मंतर, हवामहल, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय और नाहरगढ़ फोर्ट समेत कई खूबसूरत स्थल है।
सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक जयपुर स्थित आमेर का किले को देखते हैं।1592 में इसका निर्माण महाराज मानसिंह प्रथम ने कराया था।
इसके अलावा जयपुर के मानसागर झील के मध्य स्थित जलमहल भी प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है। इसे 'रोमांटिक महल' और 'आई बॉल' के नाम से भी जाना जाता है।