भारत का सबसे चौड़ा झरना, चित्रकोट अपनी चौड़ाई के कारण भारत के नियाग्रा के नाम से लोकप्रिय है।
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में जगदलपुर के पश्चिमी भाग में स्थित यह झरना इंद्रावती नदी से निकलता है।
चित्रकोट झरना लगभग 30 मीटर ऊँचा है और इसकी चौड़ाई 985 फ़ीट है, और मानसून के दौरान, आप झरने को इसके पूरे वैभव में देख सकते हैं।
गर्मियों के दौरान झरना चट्टान के ऊपर से 3 धाराओं में गिरता है।