अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत इमरजेंसी फिल्म के बाद एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर मुश्किल में फस गई हैं। विशेष कोर्ट ने कंगना को नोटिस जारी किया है।
कंगना रनौत ने 2021 में देश की आजादी को लेकर एक बयान दिया था, जिसे लेकर पूरे देश में लगातार बवाल मचा हुआ है।
कंगना रनौत ने अपने बयान में कहा था कि ‘1947 में मिली आजादी भीख में मिली आजादी थी। असल आजादी तो 2014 में मिली थी।’
आजादी पर दिए गए बयान को लेकर जबलपुर की जिला अदालत के एमपी एमएलए विशेष कोर्ट ने कंगना को नोटिस जारी किया है।
मामले की अगली सुनवाई 5 नवंबर को होनी हैं।