इंदौर

रिटायर्ड हाईकोर्ट जज को ठगों ने लगाया चुना


Avantika Pandey

16 October 2024

मध्यप्रदेश में ठगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। नया मामला इंदौर का है, जहां हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज के साथ लगभग 1 लाख रूपए का फ्रॉड हुआ है।

पुलिस के मुताबिक हाईकोर्ट जस्टिस अनिल शर्मा ने मंगलवार को ई-कॉमर्स साइट स्विगी से पैसे रिफंड कराने के लिए गूगल से कस्टमर केयर नंबर निकाला था ।

जज ने गूगल से निकाले गए स्विगी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया। कस्टमर केयर की आड़ में ठगों ने पैसे हड़पने के लिए कई तरह की बातें की और जज से उनके फोन का स्क्रीन शेयर करवा लिया। ठगों में उनके मोबाइल को एनी-डेस्क एप पर लेकर दूसरे अकाउंट में 99 हजार रूपए ट्रांसफर करवा लिए।

जज के अकाउंट से पैसे डेविट हुए तब उन्हें अपने साथ हुए ठगी का पता चला। बिना देरी के उन्होंने सबसे पहले साइबर हेल्पलाइन नंबर पर अपने साथ हुए फ्रॉड की जानकारी दी और एफआईआर दर्ज कराया है।